औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुटुंबा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय की निभा कुमारी ने प्रथम और लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के संचालक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि विजेता छात्राओं को जिला खेल पदाधिकारी, औरंगाबाद की ओर से प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की इस उपलब्धि ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी ...