शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विद्यालयों के संचालन, छात्राओं की सुविधाओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा और शैक्षिक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने केजीबीवी में खाद्यान्न, दैनिक उपयोग सामग्री, स्टेशनरी और छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति की समीक्षा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि सत्र 2026-27 के लिए आवश्यक सामग्री की निविदा प्रक्रिया 28 फरवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं का उपचार सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में कराया जा रहा है और हर माह नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...