संभल, सितम्बर 14 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में फिटनेस और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक और फिटनेस क्लब बनेंगे। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। शासन की ओर से जिले के दस कस्तूरबा विद्यालयों में लोक संगीत वाद्य यंत्रों के लिए प्रति विद्यालय 75 हजार प्रति विद्यालय के हिसाब से साढ़े सात लाख रुपये की मंजूरी मिली है। लोक संगीत वाद्य यंत्र की खरीद के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई जाएगी। इसमें सीडीओ अध्यक्ष व बीएसए सदस्य सचिव व एएओ, डीएम की ओर से नामित एक अधिकारी व जिला उद्योग अधिकारी सदस्य शामिल होंगे। वहीं, उपकरणों की खरीद के बाद संगीत वाद्य यंत्रों के सत्यापन के लिए समिति गठित होगी। इसमें बीएसए अध्यक्ष व डीसी बालिका शिक्षा सदस्य सचिव, एएओ, जिलाधिकारी की ओर से नामित एक जिला स्तरीय अधिकार...