कुशीनगर, सितम्बर 4 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के जौरा बाजार में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बगल में बन रहे एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास का निर्माण होते ही बरसात का पानी छत से झरने की तरह गिर रहा है। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे एकेडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। अभी काम चल ही रहा है कि पहली ही बरसात में एक कमरे का पूरा पानी नीचे ऐसे गिर रहा है, जैसे झरने का पानी गिर रहा हो। इस समय भी कमरे से पानी टपक रहा है। वहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि कमरे का नहला सफेद बालू से बहुत कम सीमेंट मिलाकर कराया गया है। इस समय पुनः लाल बालू में सीमेंट मिलाकर नहला कराया जा रहा है। नहला हो जाने के बाद ...