मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, शिक्षिका व लेखा सहायक के पद पर नियोजन होगा। सूबे के सभी जिलों में नियोजन किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि रोस्टर पंजी अनुमोदन कराकर ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू करें। जिले की रिक्ति पर कोटिवार पद का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में पहले की रिक्ति के साथ ही नए खुले टाइप 4 के केजीबीबी जहां 9वीं से 12वीं के बच्चियों का नामांकन किया जा रहा है, उसके लिए भी रिक्ति निर्धारण का निर्देश दिया है। इन केजीबीबी में भी बहाली की जाएगी। जिले में पांच दर्जन से अधिक पदों पर होगा नियोजन: जिले में पांच दर्जन से अधिक पदों पर नियोजन किया जाएगा। इसमें साइंस, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों की शिक्षिक...