फरीदाबाद, मई 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। केजीपी पर शुक्रवार की भोर में कैंटर का टायर बदलते समय एक बस ने कैंटर के ड्राइवर को टक्कर मार दी। इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव धन्सानी थाना तितावी जिला मुज्जफरनगर निवासी तरसपाल ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है और खाली समय में अपने बड़े भाई जगपाल सिंह के साथ उसकी गाड़ी कैंटर पर चक्कर लगवाने जाता हूं। गुरुवार को वह और उसका भाई अपनी गाड़ी कैंटर को लेकर रामपुर सवार से हरी मिर्ची भरकर बासवाड़ा राजस्थान के लिए शाम करीब 8-9 बजे चले थे। गाड़ी उसका भाई चला रहा था व वह साथ में बैठा था। जब हम केजीपी से हापुड टोल से फरीदाबाद छायंसा टोल से 3-4 किलोमीटर पहले अरुआ गांव के पास उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया। उसका भाई जगपाल स...