नोएडा, जून 5 -- ग्रेटर नोएडा। केजीपी और यमुना एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज के निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे इसे लक्ष्य के अनुरूप पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा। इंटरचेंज का एक वर्ष में निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इंटरचेंज निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपी है। दावा है कि आठ माह में इंटरचेंज बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोगों को फायदा होगा। एक एक्सप्रेसवे से दूसरे एक्सप्रेसवे के बीच निर्बाध आवाजाही हो सकेगी। कई जिलों की एयरपोर्ट से भी सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। बता दें कि, ईपीई और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर के नजदीक इंटरचेंज का निर्माण की योजना छह साल पहले बनी थी। यीड...