फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- बल्लभगढ़ । केजीपी एक्सप्रेसवे पर छायंसा के पास एक ट्रक के आगे अचानक एक बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। जिस कारण ट्रक पलट गया और इस हादसे में 25 वर्षीय क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगला अहसानपुर निवासी तुफैल ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर की रात वह अपनी ट्रक को लेकर केजीपी एक्सप्रेसवे पर चल रहे थे। जब वह छायंसा के पास पहुंचे तभी एक बोलेरो गाड़ी का चालक तेजी से आया और उनके ट्रक के आगे लगा दिया। इस कारण उनका ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर क्लीनर मुकीम बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल भेज दिया और बोलेरो गाड़ी कि चालक के खिलाफ बहुत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू क...