मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- केजीके कॉलेज में शुक्रवार को एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रो़ ममता सिंह ने बताया कि एनसीसी दिवस पर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चारु, परिधि, महिमा, पूर्णिमा, इशिका, जोहा, नैन्सी, सृष्टि, प्रियंका, आस्था, वर्षा ठाकुर, यशवी आदि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्रो़ जीसी पांडेय, प्रो़ डीके सिंहा, प्रो़ जे यादव, डॉ संजय जौहरी रहे। वर्षा ठाकुर प्रथम, जोहा द्वितीय और सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। वहीं दो सांत्वना पुरस्कार परिधि और नैंसी को दिए गए। इसके अलावा वर्ष भर एनसीसी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पिछले वर्ष के कैडेट्स को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ...