मुरादाबाद, मई 22 -- केजीके कॉलेज में इस सत्र से दो नए कोर्सों की पढ़ाई होगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों कोर्सों के संचालन की अनुमति काफी पहले मांगी गई थी। अब कॉलेज को कोर्स संचालन की अनुमति दे दी गई है। ये दोनों कोर्स सेल्फ फाइनेंस होंगे। इसी सत्र से इन कोर्सों में दाखिले शुरू होंगे और कक्षाएं भी चलेंगी। प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि कॉलेज में दाखिले के लिए प्रवेश समितियां बना दी गई हैं। दो नए कोर्सों के संचालन की अनुमति मिली है। होमसाइंस व ड्राइंग व पेंटिंग की पढ़ाई सेल्फ फाइनेंस से होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...