लखनऊ, जुलाई 18 -- केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में शुक्रवार से ऑपरेशन थिएटर (ओटी) शुरू हो गए। पहले दिन 12 हड्डी के मरीजों की जटिल सर्जरी की गई। इसमें जोड़ प्रत्यारोपण, स्पोर्ट्स इंजरी की मरम्मत और ट्रॉमा सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं शामिल थीं। अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक ब्लॉक का उद्घाटन 14 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। ऑर्थोपेडिक्स विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार ने बताया ओटी यूनिट पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। जिससे मरीजों को न केवल सटीक और सुरक्षित सर्जरी मिलेगी। बल्कि उनकी रिकवरी भी तेजी से होगी। इस ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि ओपीडी सेवाएं शनिवार से शुरू होंगी। मरीजों को खून, एक्सरे, सीटी, अल्ट्रासाउंड की जांचे एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाए...