लखनऊ, नवम्बर 24 -- केजीएमयू में ट्रॉमा सेंटर के विस्तार के लिए खोदी गई मिट्टी ग्रीन कॉरीडोर में डाली गई। ग्रीन कॉरीडोर में मिट्टी पटाई का काम चल रहा है। ग्रीन कॉरीडोन एलडीए की परियोजना है। केजीएमयू को भेजे पत्र में कहा है कि ग्रीन कॉरीडोर के निर्माण के बाद वहां से मिट्टी को दोबारा केजीएमयू में वापस (बैक फिलिंब) लाया जाएगा। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर का विस्तार के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें 500 बेड हैं। शताब्दी फेज-1 के पीछे जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट की खुदाई से मिट्टी निकाली जा रही है। करीब 20 प्रतिशत निकाली गई मिट्टी ठेकेदार ने ग्रीन कॉरीडोर की पटाई में डाल दी। सूचना मिलने पर केजीएमयू प्रशासन ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद मिट्टी को बाहर ले जाने का काम रूका। फिलहाल बाकी निकाल...