लखनऊ, जून 18 -- पीलीभीत से इलाज के लिए केजीएमयू से फरार बंदी की अभिरक्षा में लगे सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार बंदी हत्या के आरोप में सजा काट रहा था। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीलीभीत जेल में बाबी हत्या के आरोप में बंद था। सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर उसको इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। पीलीभीत जेल से सिपाही अभिरक्षा के लिए आए थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे बंदी बाथरूम जाने के बहाने निकला और वापस नहीं आया। कैदी के फरार होने की जानकारी मिलने पर सिपाहियों ने पकड़ने का काफी प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इस पर चौक पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक पीलीभीत जेल अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें बंदी बाबी के साथ अभिरक्षा में तैनात सिपाही पर भी आरोप हैं। वहीं, सीसी...