लखनऊ, जून 17 -- केजीएमयू से इलाज करा कर बेटे संग घर लौट रही महिला से चारबाग में शोहदों ने छेड़छाड़ की। मां से अभद्रता होते देख बेटे ने विरोध किया। इस पर शोहदों ने सरेराह युवक पर हमला कर दिया। उसे दौड़ा कर पीटा। चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात से भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो आरोपितों को दबोच लिया। महिला के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। हरदोई कछौना निवासी महिला बेटे के साथ इलाज कराने के लिए सोमवार को केजीएमयू आई थी। अस्पताल से लौट कर मां-बेटे हरदोई जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहे थे। बेटे के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के पास गन्ने के जूस का स्टॉल लगा था। वह मां के साथ स्टॉल के पास खड़ा था। आरोप है कि स्टॉल पर मौजूद दो युवकों ने महिला के साथ अभद्रता की। पीड़िता ने आरोपितों की हरकतों का विरोध किया। इस पर आरोपित गाली देने लगे। बेट...