लखनऊ, जून 29 -- केजीएमयू के वीसी आवास में लगा चंदन का पेड़ चोर काट ले गए। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस परिसर में लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। उधर, जानकीपुरम में फार्मासिस्ट के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर पार कर ले गए। जबकि वृंदावन कालोनी में मंदिर से चोर दानपात्र चोरी कर ले गए। केजीएमयू परिसर में वीसी का आवास है। बीते दिनों उनके आवास के अंदर लॉन में लगा चंदन का पेड़ कोई काट कर चोरी कर ले गए। 24 जून को इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव को हुई। क्षितिज श्रीवास्तव ने इस संबंध में चौक कोतवाली में 26 जून को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर परिसर में लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर, जानकीपुरम गार्ड...