संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तीन दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोरयाभार के पास ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गए थे। घायल भतीजा केजीएमयू लखनऊ में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा है। जबकि घायल चाचा खलीलाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। रविवार को इस मामले में पीड़ित चाचा ने दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के किड़हिरिया गांव के रहने वाले रामभवन विश्वकर्मा पुत्र जोखू विश्वकर्मा का आरोप है कि वह छह नवंबर 2025 को सायं छह बजे कटाई पेट्रोल पंप से वापस घर की तरफ जा रहे थे। उसके साथ उसका भतीजा बबलू भी बाइक पर पीछे बैठा था। वे लोग जैसे ही गोरयाभार मोड पर पहुंचे। विपरीत दिशा से अलगू अग्रहरी जो गोरयाभार के निवासी है, जिन...