एटा, मई 3 -- पीपीपी मॉडल पर जनपद में संचालित हो रहे वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लखनऊ केजीएमयू की तरह सीटी स्कैन जांच की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। मेडिकल कालेज प्रशासन ने मंहगी जांच की दरें निर्धारित करने के साथ ही मरीजों को जांच सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है। प्राचार्य डा. रजनी पटेल ने बताया है कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज एटा में रोगी हितों में सीटी स्कैन, नवीन जांचों की दर केजीएमयू लखनऊ के अनुसार तय की गई हैं। उन्होंने कहा कि एटा जनपदवासियों को सीटी स्कैन का मिल लाभ मिल रहा है। अब जनपद वासियों को सीटी स्कैन कराने दूसरे जनपद के हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य ने बताया कि चिकित्सक की सलाह पर सिटी हेड का मूल्य 500 रुपये, सीटी एब्डोमेन अपर का मूल्...