नई दिल्ली, जनवरी 3 -- लखनऊ में केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक पर शिकंजा कस गया है। शादी का झांसा देकर रेप करने और धर्मांतरण की कोशिश के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर डीसीपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। गुरुवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज किया गया था। कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन वह मिले नहीं। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने देर शाम डॉक्टर की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने डॉ. रमीज की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और क्राइम समेत तीन टीमों का गठन किया है। ये डॉ. रमीज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें उत्तराखंड के खटीमा समेत अन्य जनपदों के अलावा नोएडा, शाहजहांपुर, बरेली और दिल्ली में दबिश दे रही हैं। रमीज का मोबाइल बंद है। पुलिस टीम नोएडा के निजी अस्पता...