लखनऊ, जुलाई 25 -- केजीएमयू ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ग्रेड में सुधार की कवायद तेज कर दी है। नैक टीम तीन दिन केजीएमयू में मानकों को परखेगी। इसके लिए 31 जुलाई, पहली व दो अगस्त को टीम केजीएमयू का जायजा लेगी। वर्ष 2023 में केजीएमयू को नैक ए प्लस ग्रेड मिला था। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने ग्रेड में सुधार के लिए दोबारा आवेदन किया था। पिछली बार केजीएमयू को छात्र संबंधी गतिविधियां और शोध में कम अंक मिले थे। शोध संबंधी आंकड़े भी ठीक से केजीएमयू पेश नहीं कर पाया था। इस बार केजीएमयू प्रशासन ने नैक मानकों पर इंतजामों को पुख्ता कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...