लखनऊ, नवम्बर 29 -- केजीएमयू में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें डायलिसिस, ओटी, ईएनटी समेत दूसरे विभागों में टेक्नीशियन शामिल हैं। 15 दिन के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इससे मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान होगी। केजीएमयू की गैर-शैक्षणिक नियमित पदों पर भर्ती की परीक्षा 14 नवम्बर को हुई थी। दो पालियों में हुई परीक्षा में करीब 25000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आठ प्रकार के 207 पदों पर भर्ती की परीक्षा हुई थी। 30 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि केजीएमयू की वेबसाइट पर अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि रेडियोलॉजी, आप्थोमेलॉजी, ईएनटी, ओटी असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर ...