लखनऊ, मई 7 -- केजीएमयू में अब नए भवन में हड्डी के मरीज देखे जाएंगे। आर्थोपैडिक्स सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भवन में ओपीडी संचालित होगी। मरीज भर्ती किए जाएंगे। ऑपरेशन व जांचें भी नए भवन में हो सकेंगी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नए भवन में विभागों को शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 15 मई से नए भवन में इलाज शुरू करने की योजना है। अभी हड्डी के मरीजों को कई भवनों में इलाज मुहैया कराया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी हड्डी के मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए लिम्ब सेंटर के निकट ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भवन बनकर तैयार हो गया है। इसमें 340 बेड हैं। जरूरी उपकरण, फर्नीचर आदि जुटा लिया गया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की तरफ से चरणबद्ध तरीके से विभागों को शिफ्ट करने का आदेश दिया है। प्रथम चरण के तहत आर्थोपेडिक सर्जरी, स्पोर्ट्स मे...