लखनऊ, नवम्बर 17 -- सेरेब्रल पालिसी (सीपी) पीड़ित बच्चों को केजीएमयू में और बेहतर इलाज मिलेगा। पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग में खास लैब तैयार की गई है। जिसमें सीपी पीड़ित बच्चों के बेजान अंगों में जान फूंकी जा सकेगी। बच्चों के रिहैब्लिटेशन (पुर्नवास) मुफ्त होगा। केजीएमयू पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक्स विभाग में हर हफ्ते 35 से 40 सीपी पीड़ित बच्चे इलाज के लिए ओपीडी में आ रहे हैं। इनमें 10 से 15 बच्चों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। इन्हें ऑपरेशन व इलाज की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सेरेब्रल पाल्सी के यूनिट इंचार्ज डॉ. सैयद फैसल अफाक ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी पीड़ित का मांसपेशियों पर नियंत्रण नहीं रहता है। मांसपेशी व हड्डियों में अकड़न आ जाती है। समन्वय की कमी और विकास प्रभावित हो जाता है। कुछ मरीजों में अनियंत्रित झटके, चलने में कठिनाई...