लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मरीजों को सस्ती दवा के दो स्टोर का तोहफा मिलेगा। परिसर में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड एचआरएफ के दो स्टोर खोले जाएंगे। इसमें मरीजों को 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी। यह जानकारी मंगलवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दी। कुलपति ने बताया कि स्टोर ऑर्थोपेडिक के सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग के अलावा नेत्र रोग विभाग में खुलेंगे। कुलपति ने बताया कि नैक में सर्वोच्च ए डबल प्लस मिलने के बाद केजीएमयू को और ऊंचाई पर ले जाना है। सात महीने में नैक के 19 मानकों को पूरा किया है। पीजीआई से ज्यादा अंक मिले हैं। अब एनएबीएच एक्रेडिशन हासिल करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...