लखनऊ, नवम्बर 26 -- पहल लखनऊ में हादसों के साथ बढ़ी अनजान घायलों की संख्या हादसों में बिना पहचान वाले घायलों के लिए बेड रिजर्व केजीएमयू के सीएमएस ने सभी विभागों के लिए जारी किए आदेश इनफो- 1219 हादसे लखनऊ में इस साल हुए 489 मौतें हादसों में हुई 921 घायल अस्पताल पहुंचे लखनऊ। रजनीश रस्तोगी सड़क हादसे की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा ट्रेन या बस में जहरखुरानी के शिकार भी बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किए जा रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में मरीजों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लावारिस की दशा में भर्ती कराया जाता है। अब लावारिस मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। इसके लिए प्रत्येक विभाग में एक से दो बेड आरक्षित किए जाएंगे। ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन चार से पांच लावारिस मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। सड़क हादसे में भी ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा ह...