लखनऊ, अप्रैल 30 -- केजीएमयू में जीएनएम ने मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक कुलसचिव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों का आवागमन रोके रखा। केजीएमयू में जीएनएम की करीब 77 सीटें हैं। बुधवार को जीएनएम छात्र-छात्राओं ने कक्षाएं व ड्यूटी छोड़कर कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों व कर्मचारियों का रास्ता रोक दिया। इस वजह से कुलसचिव कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। तपती धूप में छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते रहे। छात्रों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में जीएनएम को मानदेय दिया जा रहा है। केजीएमयू में अधिकारी जीएनएम का शोषण कर रहे हैं। मानदेय नहीं दिया जा रहा है। अधिकारियों की हीलाहवाली से मानदेय का मसला लटका हुआ है। कई बार हम लोगों ने शिकायत की, प...