लखनऊ, मार्च 20 -- -ओपीडी में बिना पर्चा जल्द दिखवाने का दबाव बना रही थी न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में डॉक्टरों से हुई तीखी नोकझोंक -डॉक्टरों ने महिला मरीज के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर से शिकायत की लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में एक महिला मरीज ने जमकर हंगामा किया। बिना ओपीडी पर्चा के डॉक्टर को जल्द दिखाने को लेकर सीनियर डॉक्टर व रेजिडेंट डॉक्टरों से अभद्रता की। आरोप हैं कि महिला ने एक डॉक्टर से हाथापाई भी की। डॉक्टरों ने महिला मरीज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत चीफ प्रॉक्टर से की है। न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में प्रदेश भर से लगभग 500 से अधिक मरीज रोज आ रहे हैं। मंगलवार को भी ओपीडी में काफी भीड़ थी। आरोप हैं कि एक महिला ओपीडी में आई। उसके पास ओपीडी का पर्चा नहीं था। डॉक्टरों ने महिला से थोड़ा इंतज...