लखनऊ, मई 14 -- अगले सप्ताह से सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स सेंटर में शुरू होंगे तीन विभाग लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू का सुपर स्पेशियालिटी आर्थोपैडिक्स सेंटर में अगले हफ्ते से इलाज शुरू होगा। 15 मई तक तीन विभागों को नए भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादातर विभागों ने 80 से 90 फीसदी तक शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब इसके बाद बोन व टिश्यू बैंक खोलने की कवायद शुरू की जाएगी। साल के अंत तक बोन व टिश्यू बैंक की शुरुआत करने की योजना है। हड्डी रोग विभाग में प्रदेश ही नहीं बल्कि कई देशों से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। करीब एक साल से टिश्यू बैंक शुरू करने की कवायद चल रही है। नए भवन में अब बोन बैंक खोला जाएगा। बैंक में ऑपरेशन के दौरान काटकर निकाली गई हड्डियां रखी जाएंगी। इन हड्डियों की जांच के बाद सुरक्षित रखा जाएगा। इसी...