Yलखनऊ, जनवरी 9 -- लखनऊ के केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और धर्मांतरण के मामले में हिंदू संगठनों ने बवाल कर दिया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के ऑफिस में घुस गए और हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने का भी प्रयास किया। कार्यालय में जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिंदू संगठन ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा देखकर वीसी कार्यालय छोड़कर भाग निकलीं। वहीं दूसरी ओर केजीएमयू में हंगामा की सूचना मिलते ही राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी कई लोगों के साथ मौके पर पहुंच गईं। शुक्रवार को धर्मांतरण मामले में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों ने कुलपति के कार्यालय को घेर और हंगामा करते हुए अंदर घुस गए। जिस समय संगठन ऑफिस में घु...