लखनऊ, दिसम्बर 25 -- केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर को शादी का झांसा देकर यौन शोषण और धर्मांतरण के मामले में चौक कोतवाली पुलिस ने आरोपी रेजिडेंट डॉ. रमीज मलिक को नोटिस दिया है। इसमें जांच पूरी होने और पीड़ित महिला डॉक्टर के कोर्ट में बयान दर्ज होने तक शहर न छोड़ने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने आरोपी डॉ. रमीज का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। चौक पुलिस ने इस मामले में बुधवार को पीड़त महिला डॉक्टर की चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उस पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। 25 दिसंबर को छुट्टी के कारण पीड़िता के कोर्ट में बयान नहीं दर्ज हो सकेंगे। शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी। हाईप्रोफाइल मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस भी जांच में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है कि कहीं कोई चूक न हो सके। आरोपी डॉ. रमीज और उसकी ...