लखनऊ, दिसम्बर 23 -- केजीएमयू में धर्मांतरण प्रयास के मामले में पीड़िता की तरफ से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। धर्मांतरण का दबाव बनाना, विरोध पर अश्लील वीडियो फोटो वायरल की धमकी का भी आरोप है। महिला डॉक्टर का महिला दारोगा ने 161 के बयान दर्ज किए हैं। आज महिला डॉक्टर के कोर्ट के समझ बयान दर्ज कराए जाएंगे। चौक कोतवाली में आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीज रजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सीएम योगी से भी पीड़िता की बात हुई थी। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि उसे इंसाफ मिलेगा। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद शासन के अफसर भी हरकत मे...