लखनऊ, अप्रैल 21 -- कलंक कथा -35 लाख की दवा का भुगतान ले लिया, फिर उसी का बिल लगा दिया -वित्त विभाग ने कुछ समय में दूसरा बिल पहुंचने पर लगाई रोक लखनऊ, रजनीश रस्तोगी केजीएमयू में हॉस्पिटल रिवॉल्विंड फंड (एचआरएफ) की दवाओं के बिल भुगतान में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है। एक ही खरीद के दो भुगतान कराने की कोशिश हुई है। वित्त विभाग की सजगता से मामला पकड़ में आया। एक ही बिल के दोबारा भुगतान पर आपत्ति दर्ज कर रोक लगा दी गई है। केजीएमयू में एचआरएफ के माध्यम से गरीबों की योजनाओं की दवाएं क्रय की जाती हैं। असाध्य, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री राहत कोष समेत दूसरी योजनाओं में पंजीकृत मरीजों के लिए दवाएं खरीदी जा रही हैं। डॉक्टर बीमारी पर खर्च होने वाली दवा व सर्जिकल सामान का अनुमान लगाते हैं। उसी आधार पर एचआरएफ से उसे मंगाते हैं। दवा व सर्जिकल सामान का भुगतान...