लखनऊ, दिसम्बर 17 -- केजीएमयू में सर्दियों की छुट्टियां 24 दिसंबर से शुरू होंगी। 50 प्रतिशत डॉक्टर पहले 15 दिन अवकाश पर रहेंगे। बाकी 50 फीसदी डॉक्टर बाद के 15 दिन छुट्टी पर रहेंगे। ऐसे में विभागों ने डॉक्टरों की छुट्टियों का खाका तैयार कर लिया है। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में डॉ. शरद चंद्रा, डॉ. अक्षय प्रधान समेत पांच डॉक्टर 24 दिसंबर से 15 दिन के अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद बाकी डॉक्टर 10 से 24 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषि सेठी ने बताया कि पहले चरण में डॉ. शरद चंद्रा, डॉ. अक्षय प्रधान, डॉ. गौरव चौधरी, डॉ. अखिल शर्मा और डॉ. उमेश त्रिपाठी अवकाश पर रहेंगे। डॉ. प्राची शर्मा बाल्य देखरेख अवकाश पर हैं। दूसरे चरण में 10 जनवरी से 24 जनवरी तक डॉ. ऋषि सेठी, डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा, डॉ. मोनिका भंडारी, डॉ. आयुष शुक्ला, डॉ. अभ...