लखनऊ, जून 21 -- कलंक कथा -कुलपति कार्यालय में तैनात रहे कर्मचारी पर बरसी कृपा -पूर्व सांसद की शिकायत पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जांच के आदेश दिए -चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने केजीएमयू से तलब की रिपोर्ट -तदर्थ था कर्मचारी, भत्ते और पेंशन दी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के अफसरों पर चेहते कर्मचारी को मनमाफिक पेंशन व भत्ते बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व सांसद ने शिकायत कर अफसरों की कारगुजारी की पोल पट्टी खोली है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने केजीएमयू प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व नेता जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कुंवर अक्षय प्रताप सिंह ने 24 मई 2025 ने पत्र लिखा। इसमें कुलपति कार्यालय से रिटायर एक कर्मचारी का जिक्र किया गया। कर्मचारी की तैनाती त...