लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ । केजीएमयू में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन के बाद भर्ती परीक्षा का इंतजार खत्म हुआ। 14 पवम्बर को दो पालियों में परीक्षा होगी। यूपी के नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले चरण के तहत आठ प्रकार के पदों की भर्ती परीक्षा होगी। बाकी बचे नौ प्रकार के पदों की परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। केजीएमयू में 17 प्रकार की पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। कुल 322 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। 14 नवम्बर को भर्ती परीक्षा होगी। अभ्यर्थी 11 नवम्बर से प्रवेश पत्र केजीएमयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि भर्ती परीक्षा में कुल 100 बहु विकल्पी सवाल पूछे जाएंगे। सही जवाब के लिए एक नंबर मिलेगा। तीन गलत जवाब देने पर एक सही जवाब के नंबर काटे जाएंगे। प्रश्नपत्र में कुल पांच भाग होंगे। स...