लखनऊ, नवम्बर 8 -- केजीएमयू में रक्त कैंसर की पहचान के लिए अहम जांचें शुरू हो गई हैं। इसमें क्रोनिक माइलोजेनस ल्यूकेमिया (सीएमएल) की पहचान के लिए बीसीआर-एबीएल जांच शुरू की गई है। यह जानकारी केजीएमयू पैथोलॉजी विभाग की डॉ. रश्मि कुशवाहा ने दी। कानपुर रोड स्थित होटल में इंडियन सोसाइटी ऑफ हिमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएसएचबीटी) का 66 वां वार्षिक सम्मेलन के तीसरे दिन विशेषज्ञों ने रक्त से जुड़ी बीमारियों के इलाज व जांच पर चर्चा की। डॉ. रश्मि कुशवाहा ने कहा कि अभी तक केजीएमयू में बीसीआर-एबीएल जांच की सुविधा नहीं थी। इसकी वजह से ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थी। मरीज प्राइवेट पैथोलॉजी में महंगी दर पर जांच कराने को मजबूर थे। मरीजों की दिक्कतों को दूर करने के लिए पैथोलॉजी विभाग में यह जांच शुरू कर द...