लखनऊ, दिसम्बर 9 -- सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में छोटे व बड़े ऑपरेशन हो रहे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में कैंसर सर्जरी में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब मरीज कैंसर के शुरुआती स्टेज में अस्पताल आ रहे हैं। डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन कराने से नहीं हिचक रहे हैं। सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग ने ऑपरेशन मरीजों का डेटा तैयार किया है। केजीएमयू में दवाओं से कैंसर का इलाज हो रहा है। रेडियोथेरेपी से मरीजों की सिकाई हो रही है। जबकि जरूरत पड़ने पर मरीजों की सर्जरी कर भी राहत पहुंचाई जा रही है। 30 से 40 प्रतिशत मरीजों पर कैंसर के इलाज की तीनों विधियां अपनाई जा रही हैं। ऑपरेशन व नई दवाओं से मरीजों का इलाज आसान हो गया है। सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन 250 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। जबकि जरूरत पड़ने पर मर...