लखनऊ, जुलाई 5 -- केन्या में आठ से दस लाख आता खर्च मात्र 30 हजार खर्च में हुआ सफल आपरेशन लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीठ में भीषण दर्द, पैरों में झनझनाहट और चलने-फिरने में परेशानी लेकर भारत आई केन्या निवासी महिला की केजीएमयू में जटिल सर्जरी हुई। रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के बाद विदेशी महिला को राहत है। केजीएमयू में केन्या के मुकाबले दूरबीन विधि से 30 गुना कम खर्च में सर्जरी हुई है। नैरोबी (केन्या) निवासी बेल्डिना मोरा न्याकुंडी (38) को रीढ़ की हड्डी में डिस्क से संबंधित परेशानी थी। स्थानीय अस्पतालों में जांच कराई। जिसमें उसे इंटरवर्टेब्रल डिस्क हर्निएशन की पुष्टि हुई। कई स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराया। फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद मरीज चलने-फिरने लगी परिवारीजनों ने भारत में ऑपरेशन कराने का फैसला क...