लखनऊ, जनवरी 4 -- केजीएमयू में बैचलर ऑफ मेडिकल लैबोरेटरी सांइसेज, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री और बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के पहले वर्ष के परीक्षा के फॉर्म छह से 13 जनवरी के बीच भरे जाएंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा ने यह आदेश जारी किया है। प्रो. वर्मा के आदेश के अनुसार परीक्षा का शुल्क छह हजार रुपए निर्धारित है। एक हजार रुपए अंकपत्र और पांच सौ रुपए परीक्षा फॉर्म की फीस तय की गई है। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 जनवरी है। इसके बाद समर्थ पोर्टल बंद हो जाएगा। परीक्षा फरवरी में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...