लखनऊ, नवम्बर 20 -- केजीएमयू में मरीजों को और सस्ती दवाएं मिलेंगी। हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के काउंटर पर दवाओं की संख्या दोगुनी होगी। इससे मरीजों को सस्ती दवाएं मिलने की राह आसान होगी। केजीएमयू की ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। 4000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। मरीजों को सस्ती दवा और इम्प्लांट मुहैया कराने के लिए 22 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें पांच हजार प्रकार की दवा और इम्प्लांट उपलब्ध हैं। इनमें 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मरीजों को दवा मिल रही है। सुपर स्पेशियालिटी विभागों में बहुत से दवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए एचआरएफ प्रशासन ने दवा व इम्प्लांट की संख्या दोगुने करने का फैसला किया है। इस तरह से अब एचआरएफ के स्टोर में पांच हजार प्रकार की दवाएं बढ़ाई जा...