लखनऊ, अक्टूबर 12 -- केजीएमयू में ओटी टेक्नीशियन के 63 पदों पर भर्ती के लिए पांच नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह के मुताबिक परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। संस्थान की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक ओटी टेक्नीशियन के पद पर भर्ती की परीक्षा 100 नंबर की होगी। दो घंटे तक चलने वाली यह परीक्षा अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी में ऑफलाइन मोड में होगी। केजीएमयू की वेबसाइट पर भर्ती और परीक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी ओटी टेक्नीशियन के लिए पांच नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...