लखनऊ, नवम्बर 3 -- केजीएमयू में ऑनलाइन भुगतान के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। मरीजों को ज्यादातर भुगतान नगद करना पड़ रहा है। जबकि ओपीडी पंजीकरण की व्यवस्था ऑनलाइन है लेकिन ऑनलाइन लाइन फीस की व्यवस्था ध्वस्त है। ऑपरेशन से लेकर जांच तक का शुल्क नगद जमा किया जा रहा है। यह तब है जब पूरा लखनऊ क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर रहा है और ले रहा है। केजीएमयू में ओपीडी पंजीकरण आभा ऐप के जरिए ऑनलाइन हो रहा है। ओपीडी पंजीकरण का टोकन भी ऑनलाइन जनरेट हो रहा है। जब 50 रुपये शुल्क जमा करने की बारी आती है तो नगद जमा करना पड़ रहा है। ऑनलाइन शुल्क जमा न जमा होने से प्रदेश भर के मरीजों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। मरीजों को पैसे निकालने के लिए एटीएम तक दौड़ लगानी पड़ रही है। परिसर में ओपीडी के आस-पास कहीं भी एटीएम की सुविधा नहीं है। वहीं काउंटर पर म...