लखनऊ, फरवरी 15 -- केजीएमयू में एयर कंडीशन (एसी) से आउटडोर के बीच लगे कॉपर पाइप चोरी करते एक चोर धरा गया है। सुरक्षाकर्मी ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राक्टर कार्यालय की टीम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना शुक्रवार रात दो बजे केजीएमयू के लिम्ब सेंटर भवन की है। भवन के पीछे हिस्से में एसी के आउटडोर लगे हैं। एक युवक एसी से आउटडोर के बीच लगे कॉपर की पाइप का काट रहा था। दो एसी की पाइप वह काट चुका था। आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी पहुंचा तो युवक को पाइप चोरी करते देखा। चोर ने भागने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षाकर्मी ने जान की परवाह किए बगैर चोर को धर दबोचा। सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल पर अपने दूसरे साथियों को बुलाया। चोर को पकड़कर प्रॉक्टर कार्यालय ले गए। प्रॉक्टर कार्यालय ने चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। केजीएमयू में चोरो...