लखनऊ, सितम्बर 23 -- जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद केजीएमयू के एचआरएफ काउंटरों पर दवाओं के बिल को लेकर समस्याएं हो रही हैं। मंगलवार को भी कई काउंटरों पर मरीजों, तीमारदारों को खरीदी गईं दवाओं के बिल मुहैया नहीं कराए जा सके। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि कुछ काउंटरों पर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो पाया है। देर शाम तक अपडेट होने पर बिल मिलने लगेगा। तीमारदारों से बाद में बिल लेने को कहा जा रहा है। दवाएं नई दर पर ही मुहैया कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...