लखनऊ, अक्टूबर 1 -- एक और वरिष्ठ डॉक्टर ने केजीएमयू को तगड़ा झटका दिया है। न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। वह तीन महीने की नोटिस पीरियड पर काम करेंगे। केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग में प्रतिदिन 400 से 500 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। 70 से अधिक बेड हैं। आठ डॉक्टर कार्यरत हैं। अब विभाग के डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। वे आलमबाग स्थित निजी मेडिकल संस्थान में नौकरी ज्वाइन करेंगे। उन्होंने इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत बताया है। डॉ. शर्मा ने बताया कि केजीएमयू से उन्हें काफी शोहरत मिली है। मरीजों को झेलनी होगी दिक्कतें न्यूरोलॉजी विभाग में मरीजों का दबाव काफी है। प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉक्टरों की कमी से मरीजों के इलाज का इंतजार बढ़ जाएगा। करीब नौ माह पहले विभाग के पूर...