लखनऊ, अक्टूबर 6 -- केजीएमयू प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सरकार की तरफ से केजीएमयू विस्तार के लिए मिली छोटी जुबिली कॉलेज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। बुलडोजर चलाकर करीब 1.8 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। प्रदेश सरकार ने केजीएमयू के विस्तार के लिए 2.5 एकड़ भूमि मुफ्त दी थी। इसका 1.8 एकड़ हिस्सा छोटी जुबिली के पास है। इस जमीन पर लंबे समय से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसकी वजह से विस्तार अटका था। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह के मुताबिक यह जमीन वर्ष 2023 में केजीएमयू को दी गई थी। इस साल जुलाई में यह जमीन बाकायदा स्थानांतरित कर दी गई। कुछ लोगों ने अवैध तरीके से जमीन पर अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण कर रखा था। कई मकान भी बन गए थे। गुजरे चार माह से अतिक्रमण कारियों को चार नोटिस दी गई। इसके बावजूद लोग जमीन खाली करने को र...