लखनऊ, दिसम्बर 2 -- हिन्दुस्तान फालोअप लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में महिला प्रोफेसर के उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विशाखा कमेटी की पहली बैठक में पीड़िता और अन्य के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अभी तक घटना स्थल यानी प्रशासनिक भवन व उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच नहीं हो सकी है। 17 अक्तूबर को वित्त अधिकारी के कार्यालय में क्रय समिति की बैठक हुई थी। महिला प्रोफेसर और आरोपी संकाय सदस्य के बीच बहस हुई थी। 23 अक्तूबर को महिला प्रोफेसर ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुर्व्यवहार के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने 12 नवम्बर को सभी विभागीय संकाय सदस्यों और वित्त के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। दिशा निर्देश बनाए। अधिकारियों का कहना है कि केजीएमयू में कोई भी विभागा...