लखनऊ वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 30 -- केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और धर्मांतरण की कोशिश प्रकरण में हिन्दू संगठनों के दबाव के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच कमेटी में बदलाव कर दिया है। अब पांच के बजाय सात सदस्यीय कमेटी धर्मांतरण प्रकरण की जांच करेगी। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि महिला डॉक्टर के अलावा पुलिस के रिटायर अधिकारी को शामिल किया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केजीएमयू के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। दोपहर में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता केजीएमयू के मुख्य गेट पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू की। उसी दौरान केजीएमयू के अधिकारी मौके पर आ गए। प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। सर्जरी विभाग के सभागार में परिषद के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। यह...