लखनऊ, अगस्त 25 -- केजीएमयू का एनॉटमी विभाग दिमाग (ब्रेन) की बीमारियों का रहस्य खोलेगा। इसके लिए बॉडी डोनेशन के बाद कुछ लोगों के दिमाग को सहेजा जाएगा। विशेषज्ञ बीमारी का इतिहास पता करके दिमाग में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। यह जानकारी केजीएमयू एनॉटमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवनीत चौहान ने दी। वह सोमवार को केजीएमयू एनॉटमी विभाग के 114 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. नवनीत चौहान ने कहा कि दिमाग की बीमारी की दशा में उसकी कोशिकाओं में बदलाव आता है। यह बदलाव अलग-अलग दिमाग की बीमारियों में देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि अब दिमाग की किस बीमारी में क्या बदलाव होते हैं? बीमारी के दौरान कोशिकाएं कैसे बरताव करती हैं? उम्र के हिसाब से कोशिकाओं में क्या बदलाव आते हैं? इसका पता लगाया जा...