लखनऊ, मई 26 -- केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में यूपी के मैट्रो मैन ने किया संबोधित लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के डॉक्टर ही नहीं छात्रों का भी देश-विदेश में मान है। जब मरीज को पाता चलाता है कि इलाज करने वाले डॉक्टर केजीएमयू से पढ़ा है तो उसकी आधी बीमारी अपने आप ही ठीक हो जाती है। यह बातें लखनऊ मेट्रो के पूर्व एमडी कुमार केशव ने कही। वह सोमवार को केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग में मोटिवेशनल संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मेट्रोमैन के नाम से चर्चित कुमार केशव ने कहा कि केजीएमयू के डॉक्टर व छात्रों की तारीफ की। कहा देश विदेश में जैसे ही मरीज को पता चलता है कि इलाज करने वाला डॉक्टर केजीएमयू से पढ़ा है तो उसकी आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। मरीज का विश्वास भी बढ़ जाता है। यहां के डॉक्टर व छात्रों का अनुभव सबसे जुदा है। पढ...