लखनऊ, अप्रैल 25 -- नगर निगम के दस्ते ने शुक्रवार को केजीएमयू, ट्रॉमा सेंटर के सामने व आसपास इलाकों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान काफी विरोध भी हुआ। इसके बावजूद दस्ते ने एक तरफ से दुकानें हटा दीं। सामान जब्त कर लिया। जोन दो की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से ही अभियान शुरू हो गया। टीम ने फूल मंडी से लेकर चरक चौराहा होते हुए ट्रॉमा सेंटर के सामने तक के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया। अभियान में पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान, ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर राम सकल यादव सहित जोन-2 के कई अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम की टीम ने सार्वजनिक मार्गों और फुटपाथों पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों और ठेलेवालों के खिलाफ सख्ती बरती और उन्हें खदेड़ा। अधिकारियों के अनुसार, ट्रॉमा सेंटर के सामने और आसपास के इलाकों में लंबे समय स...